02 अक्टूबर को बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, छठ पूजा तक बंदी की उठाई मांग


02 अक्टूबर को मटन-चिकन या मछली बेची या खरीदी तो होगी कार्रवाई, जिले की सभी वधशालाएं भी रहेंगी बंद, छठ पूजा तक बंद हो सभी मांसाहार की दुकानें: बजरंगी महतो

02 अक्टूबर को मटन-चिकन या मछली बेची या खरीदी तो होगी कार्रवाई, जिले की सभी वधशालाएं भी रहेंगी बंद, छठ पूजा तक बंद हो सभी मांसाहार की दुकानें: बजरंगी महतो

साहिबगंज : जिले भर के नगर परिषद क्षेत्र या पंचायत अंतर्गत संचालित समस्त वधशालाओं एवं मांस, मछली, चिकन विक्रय की दुकानों को 02 अक्टूबर को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इसकी खरीद-बिक्री पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

इस तिथि में किसी प्रकार का पशुवध न होगा और न ही किसी प्रकार के मांस का क्रय-विक्रय होगा। परिषद द्वारा 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पशुवधगृहों व मांस विक्रय की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने तथा किसी भी प्रकार का पशुवध न करने और न ही मांस का विक्रय करने के निर्देश समस्त पशुवधगृह संचालकों व संबंधित दुकानदारों को दिए गए हैं।

परिषद द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि उक्त तिथियों में यदि किसी भी दुकान में मांस का विक्रय किया जाता है तो मांस-मछली और चिकन जप्त कर संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने सिर्फ दो अक्टूबर को ही नहीं, बल्कि आगामी छठ पूजा तक सभी मांस, मछली और चिकन की दुकानों को बंद रखने की मांग जिला प्रशासन से की है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "02 अक्टूबर को बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, छठ पूजा तक बंदी की उठाई मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel