साक्षरता मोड़ दुर्गा मंदिर बना आस्था का केंद्र, सप्तमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
सदर प्रखंड के साक्षरता मोड़ स्थित पूर्वांचल दुर्गा मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। शारदीय नवरात्र की सप्तमी के अवसर पर मंदिर में सुबह से देर शाम तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही।
मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। भक्तजन मां दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए।
विशेष मान्यता वाला मंदिर
स्थानीय मान्यता है कि मां दुर्गा के दरबार में सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी विश्वास के साथ प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और माता रानी की आराधना करते हैं।
व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर समिति और दर्जनों कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं। वहीं, पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका न रहे।
सप्तमी पर उमड़े श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भाव ने पूरे क्षेत्र का माहौल धार्मिक रंग में रंग दिया।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "साक्षरता मोड़ दुर्गा मंदिर बना आस्था का केंद्र, सप्तमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़"
Post a Comment