पूजा कर विधायक ने जिलेवासियों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना


पूजा कर विधायक ने जिलेवासियों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना

साहिबगंज : जिले के तालझारी प्रखण्ड अंतर्गत महाराजपुर स्थित नया टोला में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति ने बोरियो विधानसभा के विधायक धनंजय सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने माता की चुनरी भेंट कर विधायक का स्वागत एवं सम्मान किया। विधायक ने इस शुभ अवसर पर माता रानी की पूजा-अर्चना की और जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने माता रानी से जिलेवासियों के लिए सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा सिर्फ एक धार्मिक त्यौहार नहीं, बल्कि यह शक्ति, आस्था और सामूहिक एकता का प्रतीक है। माँ दुर्गा की उपासना हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है और समाज में भाईचारा, शांति एवं सहयोग के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में उमड़ी भीड़ यह साबित करती है कि साहिबगंज की जनता एक स्वर में माँ दुर्गा के चरणों में नमन कर रही है। वहीं, बजरंगी महतो ने कहा कि विभिन्न त्यौहारों की परंपराएँ ही हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं और इन्हें सहेजना हर नागरिक का दायित्व है।

माँ दुर्गा की कृपा से नगरवासियों के जीवन में खुशहाली एवं मंगलकामनाओं का संचार होगा। पूजा समिति के द्वारा की गई व्यवस्थाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और भक्ति की भावना पैदा होती है। मौके पर पंडित प्रमोद झा, बजरंगी महतो, बिरजू महतो, सागर महतो, शेखर कुमार, नरेश कुमार, सुनील महतो, शिव दर्शन महतो, मुन्ना यादव समेत दर्जनों समिति के सदस्य शामिल थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "पूजा कर विधायक ने जिलेवासियों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel