साउथ कॉलोनी में दुर्गोत्सव का 75वां साल, भव्य पंडाल और कुम्हार टोली की प्रतिमा बनेगी आकर्षण
साहिबगंज: इस बार साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे रिक्रेशन क्लब का दुर्गोत्सव बेहद खास होने जा रहा है। क्लब अपने 75वें वर्ष (डायमंड जुबली वर्ष) का जश्न भव्य तरीके से मना रहा है। आयोजन को यादगार बनाने के लिए इस बार विशाल गगनचुंबी पंडाल और कोलकाता की मशहूर कुम्हार टोली से विशेष प्रतिमा मंगाई गई है। पूजा आयोजन पर लगभग छह लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
बंगला परंपरा के अनुसार होती है पूजा
साउथ कॉलोनी दुर्गा पूजा की शुरुआत दशकों पहले रेलवे क्वार्टर और कॉलोनियों में रहने वाले रेल कर्मचारियों ने की थी। उस समय रेलवे में अधिकतर बंगाली समुदाय के लोग थे, इसलिए यहां की पूजा आज भी बंगला रीति-रिवाजों के अनुसार होती है। पूजा के दौरान षष्ठी से लेकर दशमी तक विशेष अनुष्ठान और परंपरागत विधियां निभाई जाती हैं।
भव्य पंडाल और सजावट
पूजा समिति के सचिव चिरंजीत चटर्जी ने बताया कि डायमंड जुबली वर्ष को देखते हुए इस बार पंडाल को बेहद आकर्षक बनाया जा रहा है, ताकि यह आयोजन शहरवासियों के लिए यादगार बन सके। पंडाल की सजावट, लाइटिंग, प्रतिमा अलंकरण और भोग वितरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कुम्हार टोली की प्रतिमा बनेगी आकर्षण
इस बार की प्रतिमा कोलकाता की प्रसिद्ध कुम्हार टोली से मंगाई गई है। यहां बनी प्रतिमाएं अपनी कलाकारी और पारंपरिक शिल्पकला के लिए जानी जाती हैं। समिति के सदस्य प्रतिमा लाने के लिए कोलकाता गए हुए हैं और एक-दो दिनों में प्रतिमा साहिबगंज पहुंच जाएगी।
मेले में उमड़ेगी भीड़
हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा पंडाल के पास भव्य मेला लगेगा। खासकर नवमी और दशमी को यहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मेले में खान-पान, श्रृंगार, खिलौनों और अन्य सामानों की दुकानें सजेंगी। देर रात तक लोग यहां के मेले का आनंद लेते हैं और साउथ कॉलोनी का दुर्गा पंडाल शहर के आकर्षण का केंद्र बन जाता है।
0 Response to "साउथ कॉलोनी में दुर्गोत्सव का 75वां साल, भव्य पंडाल और कुम्हार टोली की प्रतिमा बनेगी आकर्षण"
Post a Comment