मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन का कार्य समाप्ति की ओर, अब होगा 1.5 किलीमीटर सुरंग बनाने का काम


मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन का कार्य समाप्ति की ओर, अब होगा 1.5 किलीमीटर सुरंग बनाने का काम

साहिबगंज : 1303 करोड़ रुपए की लागत से मिर्जाचौकी से फरक्का तक बननेवाले एनएच- 80 फोरलेन के पहले फेज का काम समाप्ति की ओर है। फरवरी 2026 तक इस पथ को हैंडओवर करने का लक्ष्य है। इसके तहत तालझारी प्रखंड के बांसकोला से उधवा के केलाबाड़ी तक करीब 43 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है।

दूसरे चरण का कार्य अगले माह से प्रारंभ होगा। इसके तहत मिर्जाचौकी से गंगा प्रसाद मौजा के शोभनपुर में गंगा पुल तक करीब 11 किलोमीटर तथा केलाबाड़ी से फरक्का तक करीब 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 818.29 करोड़ रुपए में इस सड़क का टेंडर हुआ है और डीसीसी इंफ्रा प्रोजेक्ट नामक कंपनी को काम आवंटित किया गया था।

तीसरे फेज में सुरंग सहित 14 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम अक्टूबर माह में शुरू होने की संभावना है और अगले दो साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य है। यानी 2027 के अंत तक यह पूर्ण होगा। इधर, करीब दो हजार करोड़ की लागत से बन रहा गंगा पुल भी दिसंबर 2026 तक पूर्ण हो जाएगा।

हालांकि इसके बाद तीसरे फेज का काम शेष रह जाएगा। तीसरे फेज में अंबाडीहा से बांसकोला तक करीब 14 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होना है, जिसमें डेढ़ किलोमीटर लंबा सुरंग भी होगा। इसका डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2026 में इसका टेंडर होने की उम्मीद है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन का कार्य समाप्ति की ओर, अब होगा 1.5 किलीमीटर सुरंग बनाने का काम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel