आगामी त्यौहारों से पहले मार्ग मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और सफाई सुनिश्चित करे नगर परिषद


आगामी त्यौहारों के पहले मार्गों की मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था और सफाई सुनिश्चित करे नगर परिषद: बजरंगी महतो

आगामी त्यौहारों के पहले मार्गों की मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था और सफाई सुनिश्चित करे नगर परिषद: बजरंगी महतो

साहिबगंज : हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने आगामी दुर्गा पूजा और काली पूजा से पहले विभिन्न पूजा स्थलों के मार्गों की मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था और सफाई कराने की मांग जिला प्रशासन और नगर परिषद से की है।

उन्होंने पूजा समितियों को प्लास्टिक मुक्त पंडाल बनाने का आह्वान किया। नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा और काली पूजा के मद्देनजर और लोगों की भावनाओं के अनुरूप सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है और समय से उसका निदान जाएगा।

उन्होंने मार्गों की मरम्मत, सफाई, टूटे नालियों पर स्लैब रखवाने, उचित प्रकाश व्यवस्था और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम कराने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि पूजा स्थलों पर चूने का छिड़काव और पूजा स्थलों पर फॉगिंग तथा एंटी लार्वा का छिड़काव जल्द ही कराया जाएगा।

बजरंगी महतो ने इस कार्य के लिए नगर परिषद का आभार जताया है। बजरंगी महतो ने पूजा पंडाल और शोभा यात्रा में शराब पीकर प्रवेश न करने की अपील क्षेत्र वासियों से की है। नगर परिषद और जिला प्रशासन द्वारा पूजा स्थलों की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जा रहा है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "आगामी त्यौहारों से पहले मार्ग मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और सफाई सुनिश्चित करे नगर परिषद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel