साहिबगंज पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 43 एंड्रॉयड फोन और स्कूटी बरामद


मोबाइल चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, महाराजपुर डाक बंगला के पास 43 महंगे एंड्रॉयड फोन बरामद

मोबाइल चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, महाराजपुर डाक बंगला के पास 43 महंगे एंड्रॉयड फोन बरामद

साहिबगंज : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर, डाक बंगला में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 43 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद किया है। यह गिरोह स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को बहलाकर उनका मोबाइल चुराने और बाद में बेचने का काम कर रहा था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक स्कूटी पर कुछ लड़कों का गिरोह मोबाइल चोरी कर बेचने के लिए घूम रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को इस गिरोह के बारे में सूचना मिलने के बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डाक बंगला महाराजपुर क्षेत्र में छापेमारी की।

पुलिस दल के पहुंचते ही स्कूटी सवार आरोपी भाग गए। जांच के दौरान, पुलिस ने होण्डा कम्पनी की एक लाल रंग की एक्टिवा स्कूटी (पंजीयन सं. JH18K-2128) बरामद की। स्कूटी की डिक्की से विभिन्न कंपनियों के 43 एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।    

जब्त किए गए मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के थे, जिनमें vivo कम्पनी के 04 मोबाइल फोन, ओप्पो के 04, सैमसंग के 07, रियलमी के 05, रेडमी के 09, मोटोरोला के 02, इंफिनिक्स का 01, पोको के 05, वन+ के 02 और टेक्नो स्पार्क कम्पनी का 01 मोबाइल फोन शामिल हैं।

इसके अलावा, तीन बिना ब्रांड के एंड्रॉयड फोन भी जब्त किए गए। साथ ही, पुलिस ने एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी (पंजीयन सं. JH18K-2128) भी बरामद की। पुलिस ने जब्त किए गए सामानों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 43 एंड्रॉयड फोन और स्कूटी बरामद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel