शारदीय नवरात्र की तैयारियां अंतिम चरण में, मां दुर्गा के स्वागत को उत्साहित श्रद्धालु
साहिबगंज : शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारियां जिले में अंतिम चरण में हैं। नगर में जगह-जगह आकर्षक और भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं, जहां मां दुर्गा अपने विभिन्न स्वरूपों में विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगीं।
पूजा समितियों के अध्यक्ष व सचिव लगातार अपने-अपने पंडालों का निरीक्षण कर सदस्यों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिल सके। पंडालों की सजावट और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इस बार नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार, 22 सितंबर से होगा और इसी दिन से पंडालों के कपाट खुलना शुरू हो जाएंगे। हालांकि अधिकांश पंडाल 26 सितंबर (पंचमी) से श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खोल दिए जाएंगे।
नगर का वातावरण इन दिनों भक्तिमय हो उठा है। ढोल-नगाड़ों, मंत्रोच्चारण और रोशनी से सजे पंडालों में मां दुर्गा के स्वागत के लिए श्रद्धालु उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
0 Response to "शारदीय नवरात्र की तैयारियां अंतिम चरण में, मां दुर्गा के स्वागत को उत्साहित श्रद्धालु"
Post a Comment