भावुक पलों के बीच मॉडल कॉलेज राजमहल के दो प्राध्यापकों को दी गई विदाई, सभी ने उनके शैक्षणिक योगदान एवं समर्पण को सराहा
साहिबगंज : मॉडल कॉलेज राजमहल में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की पहल पर नीड बेस्ड सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिमन्यु कुमार (इतिहास विभाग) एवं डॉ. मुहम्मद जावेद (राजनीति विज्ञान विभाग) के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के आदेशानुसार दोनों प्राध्यापकों को अपने-अपने मूल महाविद्यालयों में योगदान देने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन को विशेष बना दिया।
समारोह में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. रमज़ान अली, हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार तथा अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. विवेक कुमार महतो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दोनों प्राध्यापकों के शैक्षणिक योगदान एवं समर्पण की सराहना की।
प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने डॉ. अभिमन्यु कुमार और डॉ. मुहम्मद जावेद के शैक्षणिक, सामाजिक एवं संस्थागत योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि महाविद्यालय सदैव इनके कार्यों को स्मरण रखेगा। उन्होंने दोनों प्राध्यापकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।
अपने संबोधन में डॉ. अभिमन्यु कुमार ने कहा कि “मॉडल कॉलेज राजमहल से आत्मीय लगाव हो गया था। यहाँ की अनुशासित कार्यप्रणाली एवं विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सहभागिता को भुला पाना कठिन है। यद्यपि जाने का मन नहीं कर रहा, किन्तु विश्वविद्यालय के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।”
डॉ. मुहम्मद जावेद ने भावुक स्वर में कहा कि “अल्प समय के भीतर ही मॉडल कॉलेज से विशेष स्नेह मिला। यहाँ का शैक्षणिक वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी रहा। यदि भविष्य में अवसर मिला तो पुनः इस महाविद्यालय की सेवा करना मेरा सौभाग्य होगा।”
अंत में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दोनों प्राध्यापकों को सम्मानपूर्वक विदाई दी। समारोह का समापन विद्यार्थियों की भावुक अभिव्यक्तियों के बीच हुआ। सभी छात्र-छात्राएं भावुक थे। दोनों प्राध्यापकों को सम्मान एवं स्नेह के साथ विदा किया।
0 Response to " "
Post a Comment