साहिबगंज में 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, बार और रेस्टोरेंट


साहिबगंज में 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, बार और रेस्टोरेंट

साहिबगंज : जिले भर में गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर 2 अक्टूबर को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दिन सभी खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्टोरेंट, क्लब सहित झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित देशी और विदेशी शराब की दुकानें एवं कैंटीन परिसर पूर्णतः बंद रहेंगे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2 अक्टूबर को रहेगा ड्राई डे

जिला प्रशासन ने कहा है कि 2 अक्टूबर को ड्राई डे रहेगा। इस दौरान न केवल शराब की बिक्री बल्कि परिवहन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लागू होगा।

यदि किसी भी दुकान, बार, रेस्टोरेंट, क्लब या अन्य जगह पर शराब बेचते हुए पकड़ा गया, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, बार और रेस्टोरेंट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel