घबड़ाएं नहीं खुलकर मनाएं त्यौहार–आपकी सुरक्षा में तत्पर है जिला प्रशासन: एसपी
साहिबगंज: आने वाले समय में पड़ने वाले त्यौहारों पर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह का आदेश है कि सभी थानों में खुद थाना प्रभारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे और खुद वह फोर्स के साथ बाजारों और चौराहों पर पैदल मार्च करेंगे।
यही कारण है कि इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि त्यौहारों पर कोई अप्रिय घटना न हो। आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जहां सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है। वहीं, उन्होंने सर्किल के सभी सीओ और थाना प्रभारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं।
बता दें कि 22 सितंबर से नवरात्र चल रहा है और 2 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी। इसके बाद 10 अक्तूबर को करवा चौथ, 13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी, 18 अक्टूबर को धनतेरस, 20 अक्टूबर को छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी, 21 अक्टूबर को बड़ी दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा व भगत सिंह जयंती, 23 अक्टूबर को चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज और 27 अक्टूबर को छठ पूजा है।
जिला प्रशासन के आदेश में साफ है कि यदि इन त्यौहारों पर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे संबंधित थाना प्रभारी की होगी। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि नगर थाना, जिरवाबाड़ी थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में इस त्यौहार पर खास चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि यहां हर त्यौहार प्रत्येक दिन लाखों का लेन-देन होता है। इसीलिए नगर थाना प्रभारी के अलावा खुद जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह यहां पर गश्त करेंगे। यहां 24×7 घंटे वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
आगामी त्यौहारों को लेकर पूरी तरह से जिले के लोगों की सुरक्षा में पुलिस तैनात रहेगी, ताकि लोग खुशी से त्यौहार मना सकें। आरक्षी अधीक्षक ने दोहराया कि सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "घबड़ाएं नहीं खुलकर मनाएं त्यौहार–आपकी सुरक्षा में तत्पर है जिला प्रशासन: एसपी"
Post a Comment