शिशु विद्या मंदिर में मनाया जा रहा 'स्वदेशी सप्ताह', स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की दिलाई गई शपथ


शिशु विद्या मंदिर में मनाया जा रहा 'स्वदेशी सप्ताह', स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की दिलाई गई शपथ

साहिबगंज : विद्या भारती के निर्देशानुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर स्वदेशी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र की सेवा है। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना है-देश का मान बढ़ाना है।

यह भाव भैया-बहन, समाज एवं स्वयं में भी जागृत हो। सभा के बाद कक्षा के छात्र-छात्राओं ने जोशीले नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में आचार्य अमित कुमार ने सभी भैया-बहन, आचार्य-दीदी को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की शपथ दिलाई। उन्होंने "आत्मनिर्भर भारत का सपना-स्वदेशी से होगा अपना" का संदेश दिया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "शिशु विद्या मंदिर में मनाया जा रहा 'स्वदेशी सप्ताह', स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की दिलाई गई शपथ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel