साहिबगंज के मौसम में लगातार हो रहा बदलाव,अधिकतर लोग मौसमी बीमारी के चपेट में


साहिबगंज के मौसम में लगातार हो रहा बदलाव,अधिकतर लोग मौसमी बीमारी के चपेट में

साहिबगंज : जिले के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव (बारिश और धूप) के कारण मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जिले के लगभग 50 प्रतिशत घरों में कम से कम एक सदस्य मौसमी बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।


मौसमी बीमारी के लक्षण

डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि तेज बुखार, लगातार खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, थकान, सिरदर्द, नाक बहना या बंद होना और बच्चों में मतली या उल्टी मौसमी बीमारी के लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने से निकली बूंदों से बीमारी के वायरस आसानी से एक दूसरे को फैलता है। साथ ही संक्रमित सतह को छूने से भी संक्रमण हो सकता है। डॉक्टर लक्ष्मण ने मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि हर साल फ्लू का टीका लगवाएँ।


बचाव के तरीके
डॉ. लक्ष्मण ने सलाह दी कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हर साल फ्लू का टीका लगवाएँ। इसके अलावा—

  • बार-बार हाथ धोएँ और सैनिटाइज करें

  • संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखें

  • खांसते-छींकते समय मुँह ढकें

  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "साहिबगंज के मौसम में लगातार हो रहा बदलाव,अधिकतर लोग मौसमी बीमारी के चपेट में"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel