राजमहल मॉडल कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा, हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता पर संगोष्ठी आयोजित


राजमहल मॉडल कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा आयोजित, हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता पर डाला गया प्रकाश

राजमहल मॉडल कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा आयोजित, हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता पर डाला गया प्रकाश

साहिबगंज : मॉडल कॉलेज राजमहल में हिंदी पखवाड़ा–2025 के उपलक्ष्य में "वैश्विक भाषा हिंदी का विकास और संभावनाएं" विषय पर आयोजित एकदिवसीय संगोष्ठी में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सिद्धो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ।

मुख्य अतिथि बजरंगी प्रसाद यादव ने हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और जल, जंगल, जमीन संरक्षण तथा प्लास्टिक के सिंगल यूज के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी न केवल राष्ट्रीय एकता की भाषा है, बल्कि विश्व पटल पर ज्ञान, साहित्य, तकनीक और व्यापार की भी एक सशक्त भाषा के रूप में स्थापित हो रही है।

उन्होंने हिंदी के वैश्विक विकास की संभावनाओं पर विस्तार से अपने विचार साझा किए। आरण्यक काव्य मंच, साहिबगंज के प्रख्यात कविगणों ने देश, समाज और भाषा पर अपनी व्यथा कही और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण के संरक्षण और हिंदी के वैश्विक प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया गया और महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

प्राचार्य रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता को बढ़ावा देना और इसके विकास की संभावनाओं पर चर्चा करना था। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण और हिंदी के दैनिक उपयोग को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।

संगोष्ठी में डॉक्टर विवेक महतो, डॉ. जावेद, डॉ. अभिमन्यु कुमार, पंकज घोष, सोनी सुजीत, मंजू सिंह, अकीब जावेद, वैभव कुमार, महाविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार ने किया। वहीं, डॉ. रमजान अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल मॉडल कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा, हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता पर संगोष्ठी आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel