हर पूजा पंडाल में होंगे सफाई मित्र नियुक्त, स्वच्छता मानकों पर बेहतर समितियां होंगी पुरस्कृत


हर पूजा पंडाल में होंगे सफाई मित्र नियुक्त, स्वच्छता मानकों पर बेहतर समितियां होंगी पुरस्कृत

साहिबगंज: नगर परिषद क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में इस बार स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। नगर परिषद और जिला प्रशासन ने पूजा समितियों को साफ-सफाई और तय मानकों का पालन करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। बेहतर व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने वाले पंडालों एवं समितियों को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

किन मानकों पर होगा मूल्यांकन?

प्रशासन ने साफ किया है कि समितियों का मूल्यांकन इन प्रमुख बिंदुओं पर किया जाएगा—

  • स्वच्छता व्यवस्था

  • पंडाल की थीम और साज-सज्जा

  • संचालन और अनुशासन

  • समग्र प्रबंधन

कचरा उठाव और विशेष व्यवस्था

नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पूजा पंडालों और दुर्गा मंदिरों से निकलने वाले कचरे के निष्पादन के लिए अलग व्यवस्था की गई है। सभी पंडालों से पूजा कचरे का उठाव कर एक जगह भंडारण किया जाएगा। इसके लिए एजेंसियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी तैयारी

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम दुर्गा पूजा से दीपावली तक क्षेत्र में सफाई, कचरा प्रबंधन और अन्य मानकों की जांच करेगी। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन पहले से ही तैयारी में जुट गया है।

सफाई मित्र और डस्टबिन की व्यवस्था

हाल ही में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने पूजा पंडालों के लिए समर्पित डस्टबिन और विशेष टिप्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि हर पंडाल में डस्टबिन और समर्पित सफाई मित्र नियुक्त किए गए हैं, जो नियमित सफाई सुनिश्चित करेंगे।

पहल का उद्देश्य

इस कदम से न केवल पूजा पंडाल स्वच्छ रहेंगे बल्कि शहरवासियों को भी एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "हर पूजा पंडाल में होंगे सफाई मित्र नियुक्त, स्वच्छता मानकों पर बेहतर समितियां होंगी पुरस्कृत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel