साहिबगंज में 25 सितंबर को होगा साइक्लोथॉन का आयोजन, भाजपा ने की तैयारियों की समीक्षा
सांसद खेल महोत्सव के तहत 25 को होगा साइक्लोथॉन का आयोजन, तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक
साहिबगंज : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष संजय पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई, जहां मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर 'सांसद खेल महोत्सव' अभियान पर व्यापक चर्चा हुई। आगामी 25 सितंबर को आयोजित होने वाले साइक्लोथॉन खेल कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपस्थित भाजपा नेताओं ने अपने विचार साझा किए।
पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है। यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया अभियान को समर्पित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है।
वहीं, नगर अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि 25 सितंबर को साहिबगंज में साइक्लोथॉन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा हुई। सांसद आदित्य प्रसाद के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
बैठक में जिला संयोजक गौतम कुमार यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, आयोजक धर्मेंद्र कुमार, चांदनी देवी, सिंधु देवी, जयप्रकाश सिन्हा, दिनेश पांडे, संतोष चौधरी, पंकज चौधरी, डबलू ओझा, जयकांत वर्मा, कुन्दन साह, आदित्य राज, रंजन पांडे, मनोज कुमार, प्रमोद झा सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "साहिबगंज में 25 सितंबर को होगा साइक्लोथॉन का आयोजन, भाजपा ने की तैयारियों की समीक्षा"
Post a Comment