जुड़वां शिशु के जन्म के बाद प्रसूता की मौत, सूर्या अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा
साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के बायसी स्थान निवासी रिंकी देवी सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में बीते सोमवार से इलाजरत थीं। सोमवार को उसे प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। रिंकी देवी ने स्वस्थ जुड़वां शिशु को जन्म दिया। प्रसव के समय जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे, इसमें एक बेबी थी।
लेकिन अचानक बुधवार की शाम मां की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला आइवीएफ तकनीक से गर्भवती हुई थी। इस क्रम में अस्पताल प्रबंधन द्वारा करीब आठ लाख रुपये वसूले गए। महिला के भैंसुर रंजन यादव ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है।
उनका कहना है कि अस्पताल झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो बजे ही रिंकी की मौत हो गई थी, लेकिन उन लोगों को उससे मिलने नहीं दिया गया। परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनसे आठ लाख रुपए वसूले थे, जिसे उन्होंने भैंस बेचकर व जमीन बंंधक रखकर दिया।
मौत के बाद भी दो लाख रुपए जमा करने का दबाव बनाया गया। महिला का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज पश्चिम टोला में है। ऐसे में उसकी मौत की सूचना मिलने ही बड़ी संख्या में मायके व ससुराल के लोग वहां पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।
बुधवार को सदर एसडीओ अमर जान आईंद, एसडीपीओ किशोर तिर्की, सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने अस्पताल के निरीक्षण किया। रिंकी देवी के ससुर अमेरिका यादव पब्लिक हाईस्कूल में आदेशपाल थे।
रिंकी कुमारी महादेवगंज पश्चिम टोला के शेषनाथ यादव की बेटी थी। करीब पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर लोग-बाग अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामला सेटिंग की बात यह रहे हैं।
0 Response to "जुड़वां शिशु के जन्म के बाद प्रसूता की मौत, सूर्या अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा"
Post a Comment