सकरीगली और मदनशाही के बीच जानलेवा सड़क से निजात, समाजसेवी ने कराया मरम्मत का काम
साहिबगंज जिला को राजमहल प्रखंड से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग- 80 सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी प्रदीप सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने निजी खर्च से सड़क को मोटरेबल बनवाया। यह सड़क सकरीगली और मदनशाही को भी आपस में जोड़ती है।
उल्लेखनीय है कि लगातार बारिश व पहाड़ी पानी के तेज बहाव से यह सड़क सकरीगली और मदनशाही (महिंद्रा शोरूम) के बीच से ही कट गई थी, जिससे ग्रामीणों और वाहन चालकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद, सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई थी।
ग्रामीणों की मदद करने की मांग पर प्रदीप सिंह ने सड़क पर मिट्टी, गिट्टी, बोल्डर और गर्दी डलवाया और जेसीबी मशीन चलवाकर उसे चलने योग्य बनवाया। उन्होंने यह कदम ग्रामीणों की सुविधा के लिए उठाया, ताकि उन्हें आने-जाने में सहूलियत मिल सके। यह सड़क साहिबगंज जिले की मुख्य सड़क है,
जो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को आपस में जोड़ती है, इसके बावजूद सड़क की उपेक्षा की गई थी और यह जर्जर स्थिति में थी। यात्रियों ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए कहा की इस पहल से ग्रामीणों और वाहन चालकों को राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने प्रदीप सिंह के इस कार्य की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया है।
0 Response to "सकरीगली और मदनशाही के बीच जानलेवा सड़क से निजात, समाजसेवी ने कराया मरम्मत का काम"
Post a Comment