"स्वच्छता ही सेवा" के तहत राजमहल मॉडल कॉलेज सहित अन्य जगहों पर भी चला सफाई अभियान
साहिबगंज : शुक्रवार को राजमहल प्रखंड स्थित मॉडल कॉलेज परिसर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं व स्थानीय निवासियों ने कई जगहों पर साफ-सफाई की।
अभियान के दौरान कॉलेज परिसर के भीतर और बाहर की गंदगी एवं कूड़ा-कचरा को साफ कर स्वच्छ बनाया गया। प्राचार्य डॉ. सिंह ने स्वयं श्रमदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया और शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि हमें न केवल अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि स्वच्छता से ही खुशहाली आती है। इस दौरान बुधबरिया हटिया, मुरली आदि गाँवों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान में सफाईकर्मी ऊषा देवी, बबलू और प्रकाश सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। सफाई अभियान में डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. जावेद, राहुल मंडल एवं दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
0 Response to ""स्वच्छता ही सेवा" के तहत राजमहल मॉडल कॉलेज सहित अन्य जगहों पर भी चला सफाई अभियान"
Post a Comment