नवनिर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर किया अभिनन्दन


नवनिर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर किया अभिनन्दन

साहिबगंज : साहिबगंज आगमन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और पुष्पगुच्छों से उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

समारोह में कार्यकर्ताओं ने "कांग्रेस ज़िंदाबाद" के नारे लगाए और अपने नए जिला अध्यक्ष का मिठाइयों से मुंह मीठा कराया। बरकतुल्लाह खान ने कहा कि वह जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और जनता की सेवा में निरंतर कार्य करेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने और आम लोगों की समस्याओं को उठाने का संकल्प दोहराया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरकत खान जैसे उर्जावान और जमीनी नेता के नेतृत्व में जिला कांग्रेस को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उनका पुनः जिला अध्यक्ष चुना जाना कार्यकर्ताओं के विश्वास और संगठन की एकजुटता का प्रतीक है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुकुलचंद्र मिश्रा, एखलाक नदीम, रिज़वान, अजफर खान, राम श्रृंगार ओझा, मोहम्मद सरफराज, नावेद अंजुम और दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "नवनिर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर किया अभिनन्दन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel