शोभापुर गांव में मृत डॉल्फिन बरामद, वन विभाग ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
साहिबगंज : सुखसेना घाट अंतर्गत मोकीमपुर पंचायत के शोभापुर गांव में गंगा नदी के किनारे गुरुवार को एक डॉल्फिन मृत पाई गई है। सूचना मिलते ही वनरक्षी पप्पू यादव और अन्य वहां पहुंचे और डॉल्फिन के शव को कब्जे में ले लिया।
वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने डॉल्फिन की संदिग्ध मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वन कर्मियों को भेजा गया है और डॉल्फिन के शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीएफओ ने कहा कि वन कर्मी मामले की जांच कर रहे हैं।
भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची- I के तहत जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त अधिनियम के तहत गंगा डॉल्फिन का शिकार निषिद्ध है। डीएफओ ने बताया कि डॉल्फिन का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा।
जांच के बाद ही डॉल्फिन की मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा। कारण सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से जिले में गंगा नदी साफ हो गई है। पिछले साल केंद्र की टीम ने सर्वे किया था और पाया था कि गंगा नदी में 200 से ज्यादा डॉल्फिन हैं।
बता दें कि पिछले तीन-चार साल से गंगा नदी में डॉल्फिन के शव मिल रहे हैं। कई बार कार्रवाई भी हुई है। कई लोगों को जेल भी भेजा गया है। डॉल्फिन एक स्तनधारी जीव है। इसका मांस ऊंचे दामों पर बिकता है। इसका शिकार सबसे ज्यादा राजमहल अनुमंडल में देखा और सुना गया है। इधर वन विभाग ने डॉल्फिन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना वन विभाग को देने की अपील की है।
0 Response to "शोभापुर गांव में मृत डॉल्फिन बरामद, वन विभाग ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा"
Post a Comment