साहिबगंज में सब्जियों पर महंगाई की बारिश, टमाटर ₹120 किलो तक पहुंचा


साहिबगंज में सब्जियों पर महंगाई की बारिश, टमाटर ₹120 किलो तक पहुंचा

साहिबगंज : जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने सब्जी बाजार में महंगाई की लहर ला दी है। स्थानीय आपूर्ति प्रभावित होने से पिछले चार दिनों में सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं। सबसे ज्यादा असर टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, लौकी, तोरई और भिंडी पर पड़ा है।

🌧️ बारिश से खेत जलमग्न, आपूर्ति पर असर

पश्चिमी फाटक सब्जी मंडी के व्यापारियों के अनुसार, अन्य जिलों से आने वाली सब्जियों की आवक लगभग 30% घट गई है। खेतों में पानी भर जाने से स्थानीय फसल की कटाई और आपूर्ति बाधित हुई है। बारिश में भीगने से हरी सब्जियां तेजी से खराब हो रही हैं, जिससे मंडी में सब्जियों की कमी हो गई है।

थोक व्यापारी देवेश ने बताया —

“बारिश से स्थानीय सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। बाहरी जिलों से आने वाली सब्जियों की आवक घटने के कारण दाम लगभग दो गुना बढ़ गए हैं। आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं।”

🥒 फुटकर बाजार में भी दामों की आग

जिरवाबाड़ी पेट्रोल पंप पर सब्जी विक्रेता विष्णु ने बताया —

“बारिश में सब्जी जल्दी खराब हो रही है। आम दिनों में सस्ती रहने वाली लौकी, तोरई और झींगली के दाम भी दोगुने हो गए हैं। खेतों में पानी भरे होने से स्थानीय फसल पूरी तरह प्रभावित हुई है।”

मंडी में स्थानीय टमाटर की कमी के कारण व्यापारी अरुणाचल प्रदेश और बेंगलुरु से टमाटर मंगवा रहे हैं, जिससे कीमतों में और उछाल आया है।


📈 4 दिनों में ऐसे बढ़े सब्जियों के दाम (₹ प्रति किलो)

सब्जीपहले (थोक/फुटकर)अब (थोक/फुटकर)
लौकी12 / 2020 / 40
शिमला मिर्च50 / 80180 / 200
तोरई20 / 4035 / 65
टमाटर60 / 80100 / 120
बैंगन15 / 3030 / 50
भिंडी15 / 3050 / 60
अरवी20 / 3550 / 60
हरी मिर्च30 / 7060 / 100
गोभी40 / 50100 / 120

(नोट: सब्जियों के दाम रोज़ बदलते रहते हैं।)


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में सब्जियों पर महंगाई की बारिश, टमाटर ₹120 किलो तक पहुंचा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel