पटना मेट्रो सेवा शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को लंबे इंतजार के बाद मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पटना मेट्रो के पहले फेज का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रारंभिक चरण में यह मेट्रो ISBT स्टेशन से जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन तक लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा, और प्रत्येक ट्रेन हर 20 मिनट के अंतराल पर चलेगी। प्रतिदिन लगभग 40 से 42 फेरों में मेट्रो यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करेगी। प्रत्येक ट्रेन में 3 कोच होंगे, जिनमें 138 सीटें और 945 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।
मेट्रो के कोचों को बिहार की मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे और आपात स्थिति में पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है।
महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित की गई हैं। किराये की बात करें तो ISBT से जीरो माइल का किराया ₹15, जबकि ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक का किराया ₹30 निर्धारित किया गया है।
पटना मेट्रो परियोजना के शुभारंभ से राजधानी के नागरिकों को आधुनिक और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन का नया विकल्प मिला है। सरकार का लक्ष्य अगले चरणों में मेट्रो नेटवर्क को पूरे शहर से जोड़ने का है, जिससे यातायात जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।
0 Response to "पटना मेट्रो सेवा शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी"
Post a Comment