21 नवंबर से शुरू होगा "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा" कार्यक्रम
साहिबगंज: उधवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 21 नवंबर 2025 से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा" के तहत शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर, समय पर और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना है।
प्रखंड प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायतवार शिविर की तिथियाँ इस प्रकार हैं:
📅 उधवा प्रखंड में पंचायत वार शिविर कार्यक्रम (2025)
-
21.11.2025 — मोहनपुर पंचायत
-
22.11.2025 — पतौड़ा
-
24.11.2025 — दक्षिण बेगमगंज
-
25.11.2025 — दक्षिण सरफराजगंज
-
26.11.2025 — पूर्वी उधवा एवं पूर्वी उधवा दियारा
-
27.11.2025 — पूर्वी प्राणपुर
-
28.11.2025 — उत्तर पलाशगछी
-
29.11.2025 — सुतियारपाड़ा
-
01.12.2025 — उत्तर सरफराजगंज
-
02.12.2025 — चांदशहर
-
03.12.2025 — पश्चिम उधवा एवं पश्चिमी उधवा दियारा
-
04.12.2025 — दक्षिण पियारपुर एवं अमानत दियारा
-
05.12.2025 — मध्य पियारपुर एवं मसना
-
06.12.2025 — पश्चिम प्राणपुर
-
08.12.2025 — उत्तर पियारपुर
-
09.12.2025 — उत्तर बेगमगंज
-
10.12.2025 — कटहलबाड़ी एवं दक्षिण पलासगाछी
-
11.12.2025 — राधानगर
-
12.12.2025 — जोंका
-
13.12.2025 — आतापुर
-
15.12.2025 — श्रीधर
इन शिविरों में वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, राशन कार्ड, मनरेगा, आय, जाति एवं आवासीय प्रमाणपत्र से संबंधित आवेदन सहित कई प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीणों को निर्धारित तिथि पर अपने-अपने पंचायत भवन या शिविर स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की गई है।

0 Response to "21 नवंबर से शुरू होगा "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा" कार्यक्रम"
Post a Comment