कार्तिक पूर्णिमा मेला और बाजार का शुभारंभ, विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
साहिबगंज : उधवा प्रखंड के जोंका एवं सूतियारपाड़ा बाजार में कार्तिक पूर्णिमा मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। स्थानीय विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने सोमवार की देर रात फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का यह पावन मेला भारतीय संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
उन्होंने जोर दिया कि ऐसे धार्मिक मेलों से समाज में आपसी सद्भाव, भक्ति और सेवा की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में दूर-दराज से लोग घूमने और मनोरंजन करने आते हैं। विधायक ने आम लोगों से मेले को स्वच्छता, अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ मानने की अपील की।
कार्यक्रम देर तक चलता रहा, जिसमें जिला परिषद सदस्य प्रताप राय, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ, प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, सचिव विश्वजीत मंडल, काजू मलिक, मोहन ठाकुर, इखलाकुर रहमान, गोपाल ठाकुर, राजेश यादव, अनिमेष सिंह सहित पूजा समिति के सदस्य, सैकड़ों ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

0 Response to "कार्तिक पूर्णिमा मेला और बाजार का शुभारंभ, विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन"
Post a Comment