शास्त्रीनगर में फायरिंग की घटना, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 3 युवक हिरासत में
साहिबगंज : कॉलेज रोड स्थित शास्त्रीनगर आवासीय इलाके में करीब आठ राउंड फायरिंग की घटना ने लोगों को दहला दिया है। घटना सोमवार को देर शाम की बताई जा रही है। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने नगर थाना को सूचित किया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 189/25 दर्ज कर लिया और आधे दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। गोलीबारी में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर चिन्हित किए गए संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कमल टोला, पाइप रोड, शास्त्रीनगर, में बिजली घाट और पुरानी साहिबगंज सहित अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 Response to "शास्त्रीनगर में फायरिंग की घटना, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 3 युवक हिरासत में"
Post a Comment