कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, ब्रह्म मुहूर्त से जारी आस्था की डुबकी
साहिबगंज, राजमहल उधवा प्रखंड में गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ गंगा स्नान अब भी जारी
साहिबगंज : जिले के विभिन्न गंगा घाटों में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ गंगा स्नान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। शहर के बिजली घाट, शंकुतला घाट, जनता घाट, मुक्तेश्वर धाम घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा आस्था की डुबकियां लगाई जा रही है।
बुधवार को यहां कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तकरीबन एक लाख लोगों ने आस्था की डुबकियां लगाकर पतित पावनी गंगा से मोक्ष की प्राप्ति की कामना की। इससे पहले बीती रात श्रद्धालुओं द्वारा दीपदान किया गया।
श्रद्धालुओं का विश्वास है कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किए गए गंगा स्नान से व्यक्ति को पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। साहिबगंज, राजमहल, मंडरो, उधवा प्रखंड के प्रत्येक घाट पर गंगे मैया का जय घोष हो रहा है।

0 Response to "कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, ब्रह्म मुहूर्त से जारी आस्था की डुबकी"
Post a Comment