साहिबगंज में गंगा उत्सव की धूम: स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य गंगा आरती का आयोजन
साहिबगंज में गंगा उत्सव की धूम, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता और गंगा आरती का भव्य आयोजन
साहिबगंज : गंगा उत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में स्वच्छता और जनजागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिजली घाट और मुक्तेश्वर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यालयों के छात्रों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों में ‘गंगा उत्सव 2025’ के तहत सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने चित्रांकन, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनमें “गंगा हमारी धरोहर”, “गंगा में प्रदूषण की समस्या” तथा “गंगा संरक्षण में युवा पीढ़ी की भूमिका” जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना और गंगा के प्रति जुड़ाव को प्रोत्साहित किया। देर शाम मुक्तेश्वर घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं और नागरिकों ने भाग लिया। दीपों की रोशनी और गंगा आरती के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय और ऊर्जा से भर गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, अंचलाधिकारी बासुकीनाथ डुढू, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, नमामि गंगे डीपीएम अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षक, छात्र एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

0 Response to "साहिबगंज में गंगा उत्सव की धूम: स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य गंगा आरती का आयोजन"
Post a Comment