बड़हरवा के युवक की गोड्डा में मौत, सड़क दुर्घटना के हुए शिकार
गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में साहिबगंज जिले के बड़हरवा प्रखंड के हाटपाड़ा निवासी राहुल भगत की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, राहुल भगत बाइक से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान महगामा थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही महगामा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं।

0 Response to "बड़हरवा के युवक की गोड्डा में मौत, सड़क दुर्घटना के हुए शिकार"
Post a Comment