समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग की डीसी ने की समीक्षा, योजनाओं की गति पर जताई नाराज़गी


समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग की डीसी ने की समीक्षा, योजनाओं की गति पर जताई नाराज़गी

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति, निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति तथा सेवा वितरण से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने जिले में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति पर असंतोष जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी केंद्रों का निर्माण निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा कर विभाग को हैंडओवर कराया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को भी शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि सेवा वितरण में गति लाई जा सके।

कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, अत्याचार अनुदान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, बिरसा मुंडा आवास, आदिवासियों के जाहेरथान एवं कब्रिस्तान घेराबंदी, धुमकुड़िया हाउस,

मांझीथान, शहीद ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा MPC एवं PMAGGY योजनाओं की वर्तमान प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समय पर कार्य समाप्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग की डीसी ने की समीक्षा, योजनाओं की गति पर जताई नाराज़गी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel