प्रशासन के आदेश बेअसर: साहिबगंज में बेख़ौफ़ दौड़ रहे बिना नंबर और बिना लाइसेंस ई-रिक्शा
साहिबगंज : जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी के सख्त निर्देशों के बावजूद शहर की सड़कों पर बिना पंजीकरण, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना ड्रेस कोड के ई-रिक्शा वाहनों का संचालन लगातार जारी है। परिवहन विभाग द्वारा जारी अल्टीमेटम की अंतिम तिथि भी अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक, सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा बेखौफ यात्रियों को ढोते नजर आ रहे हैं। न तो इनके पास वैध वाहन पंजीकरण हैं, और न ही ऐसे चालक प्रशिक्षित या लाइसेंसधारी हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक चेतावनी केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है। हर दिन बिना नंबर वाले ई-रिक्शा चल रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग की कोई सख्त कार्रवाई नहीं दिखती। उधर, परिवहन विभाग के के अनुसार, विभाग जल्द ही विशेष अभियान चलाकर अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई करेगा। विभाग का कहना है कि चेतावनी अवधि समाप्त होने के बाद अब ऐसे वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
फिलहाल, साहिबगंज की सड़कों पर अव्यवस्थित यातायात और अनियंत्रित ऑटो और ई-रिक्शा संचालन से आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों की मांग है कि प्रशासन सख्त कदम उठाए, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

0 Response to "प्रशासन के आदेश बेअसर: साहिबगंज में बेख़ौफ़ दौड़ रहे बिना नंबर और बिना लाइसेंस ई-रिक्शा"
Post a Comment