मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं जोड़ा बैल वितरण योजना
साहिबगंज : गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तथा जोड़ा बैल वितरण योजना अन्तर्गत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने दोनों योजनाओं से संबंधित पात्र लाभुकों की चयन प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के आधार पर चयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि लाभुक चयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए
तथा सभी प्रखंडों से प्राप्त प्रस्तावों की सावधानीपूर्वक जांच अनिवार्य रूप से की जाए। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी डॉ. रामसीरक प्रसाद सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं जोड़ा बैल वितरण योजना"
Post a Comment