साहिबगंज में जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मरम्मत कार्य और अव्यवस्थित यातायात से बढ़ी परेशानी
साहिबगंज: जिले के प्रमुख मार्गों — जिरवाबाड़ी पेट्रोल पंप, साक्षरता मोड़, पूर्वी और पश्चिमी फाटक, चैती दुर्गा सड़क, स्टेशन चौक और ग्रीन होटल मोड़ पर इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सुबह और शाम के समय वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे स्कूली बसों, एम्बुलेंस और आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
🏗️ मरम्मत कार्यों से बढ़ी दिक्कतें
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के महीनों में सड़क मरम्मत और नालों की सफाई एक साथ चलने से सड़कों की चौड़ाई घट गई है। निर्माण सामग्री और मिट्टी के ढेर खुले पड़े रहने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है।
🚨 यातायात पुलिस की लापरवाही पर सवाल
लचर यातायात व्यवस्था और वाहन चालकों की मनमानी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। स्कूली बच्चों और मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं। कई बार छोटे विवाद जाम का कारण बन जाते हैं, जिससे हालात और बिगड़ते हैं।
लोग अब वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेने लगे हैं, लेकिन इन गलियों में भी वाहनों का दबाव बढ़ने से पूरा शहर अव्यवस्थित यातायात की चपेट में आ गया है।
🌫️ प्रदूषण और आर्थिक नुकसान में इजाफा
लंबे समय तक वाहनों के फंसे रहने से पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ रही है और वायु प्रदूषण का स्तर भी ऊंचा हो गया है। लोगों का कहना है कि पहले जो दूरी 10 मिनट में तय होती थी, अब उसमें आधा घंटा या उससे अधिक समय लग रहा है।
🗣️ स्थानीय लोगों की मांग — सुधार की ठोस पहल हो
व्यापारियों, शिक्षकों और नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि:
-
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
-
मरम्मत कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।
-
पीक ऑवर्स में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाए।
-
और निर्माण स्थलों पर वैकल्पिक डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मरम्मत कार्य और अव्यवस्थित यातायात से बढ़ी परेशानी"
Post a Comment