"जनजाति गौरव दिवस" भव्य रूप में मनाएगी ABVP
साहिबगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर मंत्री अविनाश साह की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल भवन में संपन्न हुई, जहां आगामी 17 नवम्बर को मनाए जाने वाले ‘जनजाति गौरव दिवस’ की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस हमारे देश के जनजातीय नायकों के संघर्ष, बलिदान और गौरवमयी इतिहास को याद करने का अवसर है।
यह दिवस भारतीय संस्कृति की विविधता और समरसता का प्रतीक है। साहिबगंज जैसे जनजातीय क्षेत्र में इस दिन का भव्य आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि एबीवीपी सदैव समाज के प्रत्येक वर्ग के सम्मान और गौरव की रक्षा के लिए समर्पित रही है,
और यह आयोजन संगठन की एकता, प्रतिबद्धता एवं सांस्कृतिक जागरूकता का प्रतीक बनेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर मंत्री अविनाश साह ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस हमारे इतिहास के उन अध्यायों को उजागर करता है, जिनमें जनजातीय वीरों के साहस और देशभक्ति की गाथाएं अंकित हैं।
उन्होंने कहा कि साहिबगंज नगर एबीवीपी इस दिवस को केवल एक कार्यक्रम के रूप में नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन के रूप में मनाएगा। हर कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करेगा।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, नगर सह मंत्री निधि सिंह, ज्योत्सना कुमारी, बादल, सुमित, नीरज, समीर, कुंदन, प्रिया, प्रीति, अदिति सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि साहिबगंज नगर में 17 नवम्बर को होने वाला जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक रूप में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के अंत में नगर मंत्री अविनाश साह ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एबीवीपी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम है, और जनजाति गौरव दिवस के माध्यम से हम समाज के जनजातीय नायकों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

0 Response to ""जनजाति गौरव दिवस" भव्य रूप में मनाएगी ABVP"
Post a Comment