राजमहल में साइक्लोथॉन का आयोजन, पर्यटन क्षेत्रों के प्रति बढ़ेगी जागरूकता


राजमहल में साइक्लोथॉन का आयोजन, पर्यटन क्षेत्रों के प्रति बढ़ेगी जागरूकता

साहिबगंज : झारखंड राज्य की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में “अपने पर्यटन स्थल को जानें” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड परिसर राजमहल से सिंहीदलान तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमहल मो. यूसुफ तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत राजमहल मो. दानिश हुसैन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रैली में प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।   

प्रतिभागियों में बीपीओ गगन बापू, अंचल निरीक्षक ब्रह्मदेव कुमार, सहायक प्रमोद कुमार साह, मो. सिराजुल हक, मो. शाहजहां अंसारी, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, मो. एहसानुल जमील, निरंजन कुमार, राम कुमार, संदीप कुमार, मुशर्रफ, गोपाल, विजय सहित कई अन्य कर्मी शामिल थे।       

प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि इस साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पर्यटन स्थलों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को जनमानस तक पहुंचाना था। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस रैली को सफल बनाया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में साइक्लोथॉन का आयोजन, पर्यटन क्षेत्रों के प्रति बढ़ेगी जागरूकता"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel