स्थापना दिवस पर साहिबगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में JSLPS द्वारा सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित


स्थापना दिवस पर साहिबगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में JSLPS द्वारा सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित

साहिबगंज : झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न प्रखंडों में झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी (JSLPS) के तहत संचालित 702 ग्राम संगठनों द्वारा सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ और समुदाय के सदस्य एकत्रित हुए तथा सामाजिक विकास और समानता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सामूहिक शपथ ली। प्रतिभागियों ने जेंडर समानता, बाल विवाह निषेध, महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा की रोकथाम, तथा डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं के समूल उन्मूलन के लिए एकजुट होकर संकल्प लिया।

जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित इन शपथ समारोहों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन, सामाजिक न्याय और सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया। स्थापना दिवस के इस अवसर पर लिया गया यह संकल्प समाज में जागरूकता व बराबरी की भावना को और अधिक मजबूत करेगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "स्थापना दिवस पर साहिबगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में JSLPS द्वारा सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel