उधवा में गंगा स्वच्छता एवं डॉल्फ़िन संरक्षण जागरूकता अभियान आयोजित
साहिबगंज : उधवा प्रखंड के श्रीधर गंगा घाट एवं विवेकानंद उच्च विद्यालय में गंगा स्वच्छता एवं डॉल्फ़िन संरक्षण को लेकर स्वच्छता सह जागरूकता अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उधवा प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयंत कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सहायक अभियंता पीएचईडी, बीपीआरओ, मुखिया, जल सहिया, गंगा प्रहरी एवं विद्यालय प्राचार्य ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर श्रीधर गंगा घाट तथा विद्यालय परिसर में सफाई कार्य किया और स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुंचाया।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को नदी संरक्षण, गंगा नदी के महत्व एवं गंगा डॉल्फ़िन सहित जलजीवों के संरक्षण पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ नदी और सुरक्षित जलीय जीव हमारे पर्यावरण एवं भविष्य दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
अभियान में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने गंगा स्वच्छ रखने, डॉल्फ़िन एवं अन्य जलीय जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सतत सफाई को जन-आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

0 Response to "उधवा में गंगा स्वच्छता एवं डॉल्फ़िन संरक्षण जागरूकता अभियान आयोजित"
Post a Comment