बरहरवा में आज से शुरू हुआ कालाजार खोज पखवारा, सहिया दीदियां घर-घर जाकर करेंगी जांच
गुड न्यूज़: बरहरवा में आज से 20 नंबर तक चलेगा कालाजार खोज पखवारा, कुष्ठ ब टीबी जैसे मरीजों का भी पता लगाएंगी सहिया
साहिबगंज : बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. सरिता टुडू ने बताया कि बरहरवा प्रखंड में कालाजार, कुष्ठ रोग व अन्य वैक्टर जनित बीमारियों के रोक-थाम को लेकर 6 से 20 नवंबर के बीच 15 दिनों तक कालाजार खोज पखवारा चलाया जाएगा, जिसमें सहिया दीदियां प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर कालाजार के मरीजों की खोज करेंगी तथा मरीज मिलने की स्थिति में सीएचसी बरहरवा लाकर उनका इलाज करवाएंगी।
उन्होंने बताया कि कालाजार एक वेक्टर जनित रोग है, जो संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होती है। अगर समय पर कालाजार का इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा हो सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि 16 से 26 नवंबर के बीच कुष्ठ रोग खोज अभियान भी चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मलेरिया, चिकनगुनिया, फाईलेरिया, टीबी आदि रोगों के मरीजों की खोज तथा उनके इलाज को लेकर सहिया दीदियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
बकवास
ReplyDelete