कार्तिक पूर्णिमा के साथ देव दीपावली का संयोग, राजमहल-साहिबगंज के श्रद्धालुओं में उत्साह


कार्तिक पूर्णिमा के साथ देव दीपावली का संयोग, राजमहल-साहिबगंज के श्रद्धालुओं में उत्साह

साहिबगंज : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न नदी तटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिले के अलग-अलग घाटों पर बुधवार को श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। पौ फटने से पहले ही हजारों की संख्या में महिला-पुरुष नदी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान विष्णु की आराधना करेंगे।

बिजली घाट, जनता घाट, शकुंतला सहाय घाट, राजमहल के मंगलहाट, कन्हैयास्थान घाट, बुधवारिया घाट के अलावा अन्य घाटों पर पूजा-अर्चना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घाटों पर अस्थायी शौचालय और पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर खास उत्साह है कि कार्तिक पूर्णिमा के साथ देव दीपावली का पावन संयोग भी बन रहा है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "कार्तिक पूर्णिमा के साथ देव दीपावली का संयोग, राजमहल-साहिबगंज के श्रद्धालुओं में उत्साह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel