पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भइया के शस्त्र पूजन पर आई पुलिस रिपोर्ट, पारंपरिक आयोजन बताया गया
प्रतापगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया द्वारा विजया दशमी के अवसर पर किए गए शस्त्र पूजन को लेकर पुलिस जांच रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में इस आयोजन को पारंपरिक धार्मिक कार्यक्रम बताया गया है।
राजा भइया ने दशहरे के दिन अपने बेंती स्थित आवास में सैकड़ों हथियारों का शस्त्र पूजन किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। इसके बाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर, जो एक जबरिया रिटायर अधिकारी हैं, ने इसकी शिकायत करते हुए पुलिस से हथियारों की जांच की मांग की थी।
शिकायत के बाद एडिशनल एसपी बृजनंदन राय ने सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता से जांच कराई। जांच में पाया गया कि राजा भइया परिवार में यह परंपरा पिछले 30 वर्षों से चली आ रही है। उनके दादा स्वर्गीय राय बजरंग बहादुर सिंह और पिता उदय प्रताप सिंह भी विजयादशमी पर शस्त्र पूजन करते थे।
रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस अवसर पर किसी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन, अवैध हथियार या विधि विरुद्ध गतिविधि नहीं हुई। यह कार्यक्रम राजा भइया के निजी आवास परिसर में शांतिपूर्ण और पारंपरिक रूप से संपन्न हुआ।
पुलिस ने कहा कि स्थानीय जनता की ओर से भी किसी आपत्ति या विरोध की जानकारी नहीं मिली और न ही शांति व्यवस्था भंग होने का कोई मामला सामने आया है।

0 Response to "पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भइया के शस्त्र पूजन पर आई पुलिस रिपोर्ट, पारंपरिक आयोजन बताया गया"
Post a Comment