बजरंगबली मंदिर के दान पेटी से चोरी, श्रद्धालुओं ने की प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग


बजरंगबली मंदिर के दान पेटी से चोरी, श्रद्धालुओं ने की प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

साहिबगंज : मालदा रेलमंडल के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के फाटक स्थित हनुमान मंदिर में दान पेटी का शीशा तोड़कर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पैसा चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है।

मंदिर के पुजारी राजकुमार महतो ने बताया कि बीती रात को मंदिर परिसर में लगभग 9-10 वर्ष के तीन बच्चे दान पेटी के पास बैठे दिखे थे। लेकिन मुझे भूख लगी थी, इसीलिए मैं कुछ देर के लिए घर चला गया। जब वापस आया तो दान पेटी का शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखे दान के पैसे गायब थे।

इधर चोरी की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मंदिर पहुंचे और घटना की निंदा की। ग्रामीणों ने इसे दुखद और चिंताजनक बताया।  लोगों ने कहा कि मंदिर परिसर में सुरक्षा की कमी के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसे रोका जाना जरूरी है।

मंदिर के पुजारी ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और जल्द ही चोरों को पकड़कर दान के पैसे वापस दिलाएगा, साथ ही मंदिर की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। कई ग्रामीणों ने मंदिर में निगरानी व्यवस्था मजबूत करने और एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बजरंगबली मंदिर के दान पेटी से चोरी, श्रद्धालुओं ने की प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel