रनिंग स्टाफ और यूनियन सदस्यों ने जताया विरोध, मांगें नहीं मानी गई तो रेल चक्का जाम


रनिंग स्टाफ और यूनियन सदस्यों ने जताया विरोध, मांगें नहीं मानी गई तो रेल चक्का जाम

साहिबगंज: साहिबगंज स्टेशन पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर रनिंग स्टाफ और यूनियन सदस्यों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि ट्रांसपोर्ट अलाउंस में 25% वृद्धि के बावजूद दो वर्षों से रनिंग स्टाफ के माइलेज में बढ़ोतरी लंबित है।    

इसके अलावा 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी की मांग, लगातार दो रात्रि से अधिक ड्यूटी नहीं कराने की मांग तथा लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर से हैंड ब्रेक खुलवाने और बंद करवाने का विरोध किया गया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो स्टाफ और यूनियन के सदस्य रेल का चक्का जाम करेंगे।   

कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न पासवान और अनिल कुमार राय ने की। मौके पर शशि कुमार साह, रवि कुमार, अजित कुमार, मुकेश कुमार, गौतम दास समेत अन्य उपस्थित थे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "रनिंग स्टाफ और यूनियन सदस्यों ने जताया विरोध, मांगें नहीं मानी गई तो रेल चक्का जाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel