राज्य के उज्जवल भविष्य निर्माण में सहभागी बनें छात्र: डॉ. रणजीत सिंह
राज्य के उज्जवल भविष्य निर्माण में सहभागी बनें छात्र: डॉ. रणजीत सिंह, मॉडल कॉलेज राजमहल में हुआ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
साहिबगंज : मॉडल कॉलेज राजमहल में राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता से हुई, जहाँ छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने झारखंड की संस्कृति, प्रकृति, जनजातीय परंपरा और सामाजिक संदेशों पर आधारित आकर्षक एवं मनमोहक रंगोलियाँ बनाई।
प्रतियोगिता में छात्रा निकिता राजवंशी और रोशनी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर विजयी घोषित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भी छात्रों ने झारखंड की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और विकास यात्रा को अपनी कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
पेंटिंग सह पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा प्रतिभा रक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने झारखंड राज्य के इतिहास, संस्कृति, भूगोल और वर्तमान पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी ज्ञान क्षमता का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता में छात्र रूपेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रा अनुप्रिया द्वितीय स्थान पर रहीं तथा छात्र सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल भावना और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देते हुए कॉलेज परिसर में क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में रोमांचक खेल के बाद आर्ट्स टीम विजेता बनी, जबकि साइंस टीम उपविजेता रही। प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि “युवा ही झारखंड का केंद्र हैं। राज्य की प्रगति, विकास और भविष्य की मजबूत नींव युवाओं के कंधों पर है और उन्हें अपनी ऊर्जा, प्रतिभा एवं जिम्मेदारी को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए।”
उन्होंने झारखंड के गौरवशाली इतिहास, संघर्षों और वर्तमान उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे राज्य के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सहभागी बनें। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने ट्रॉफी और कलम देकर पुरस्कृत कर उत्साह बढ़ाया ।
इन सभी प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो सहित कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का सफल समापन किया।

0 Response to "राज्य के उज्जवल भविष्य निर्माण में सहभागी बनें छात्र: डॉ. रणजीत सिंह"
Post a Comment