साहिबगंज: स्कूटी व हाईवा की भिड़ंत में तीन घायल, साहिबगंज से बरहेट लौट रहे थे घायल परिवार
साहिबगंज : साहिबगंज - बरहेट मुख्य मार्ग के मोंगरा पुल के समीप गुरुवार को एक स्कूटी व हाईवा की भिड़ंत में तीन लोग घायल हुए हैं। स्कूटी सवार युवक साहिबगंज से आने परिवार के साथ घर वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, बरहेट थाना क्षेत्र के फुलभंगा निवासी मंज़ूर अंसारी अपनी पत्नी रिजवाना खातून और पुत्री रुबीना के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने साहिबगंज आए थे।
स्कूटी से सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही स्कूटी मोंगरा पुल के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही तेज रफ्तार व गलत दिशा से आ रही हाईवा (JH – 17 AD 7187) से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार मंजूर अंसारी समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने सभी घायलों को उपचार के लिए बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक रोहित कुमार गौड़ द्वारा सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया। बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मोंगरा के समीप स्कूटी और हाईवा की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हुए हैं। परिजनों के कथनानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्कूटी सवार साहिबगंज से लौट रहे थे कि मोंगरा पुल के पास वह हादसे के शिकार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद हाईवा को जब्त कर लिया है, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र अस्पताल भेजा गया।

0 Response to "साहिबगंज: स्कूटी व हाईवा की भिड़ंत में तीन घायल, साहिबगंज से बरहेट लौट रहे थे घायल परिवार"
Post a Comment