झारखंड राज्य रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिले में भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न
झारखंड राज्य की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लाभुकों के चेहरों पर अपने सपनों के घर की चाबी मिलने की खुशी स्पष्ट झलक रही थी।
अतिथियों ने लाभुकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।
प्रखंडवार गृह प्रवेश की संख्या इस प्रकार रही:
-
बरहेट – 1370
-
बरहरवा – 590
-
बोरियो – 676
-
मंडरो – 415
-
पतना – 669
-
राजमहल – 767
-
साहिबगंज – 169
-
तालझारी – 734
-
उधवा – 715कुल गृह प्रवेश – 6172
आवास योजनाओं की स्वीकृति की संख्या:
-
अबुआ आवास योजना – 473
-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) – 1606
-
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना – 2
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह दिवस न केवल झारखंड के विकास की कहानी को दर्शाता है, बल्कि ग्रामीण सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। समारोह का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक उत्सव के साथ हुआ। लाभुकों ने कहा कि झारखंड सरकार के इस प्रयास से उनका “अपना घर” पाने का सपना अब साकार हो गया है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "झारखंड राज्य रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिले में भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न"
Post a Comment