साहिबगंज जेल के बंदियों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
साहिबगंज : बुधवार को मंडल कारा, साहिबगंज में बंदियों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन काराधीक्षक परमेश्वर भगत के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में बंदियों ने उत्साह, उमंग और खेल भावना के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान 100 मीटर दौड़, तीन पैर दौड़ तथा वरिष्ठ बंदियों के लिए स्लो दौड़ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रत्येक प्रतिभागी ने पूरे जोश और आनंद के साथ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
काराधीक्षक भगत ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बंदियों में सकारात्मक सोच, अनुशासन एवं आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कृत कर एवं सामूहिक उत्सव के साथ किया गया।

0 Response to "साहिबगंज जेल के बंदियों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन"
Post a Comment