राम मंदिर की धर्म ध्वजा होगी दिव्य, विराजेंगे सूर्यदेव – जानें क्या होगा खास
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर धर्म ध्वज फहराने का ऐतिहासिक क्षण अब बेहद करीब है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर दिव्य धर्म ध्वजा फहराएंगे। यह ध्वज न केवल आध्यात्मिक महत्व का प्रतीक होगा, बल्कि सनातन संस्कृति की विराट परंपरा को भी दर्शाएगा।
राम मंदिर के लिए तैयार किया गया यह केसरिया धर्म ध्वज अत्यंत विशेष है। इसमें सूर्यदेव का अलंकरण होगा, जो प्रभु श्रीराम के सूर्यवंशीय कुल का द्योतक है। यह ध्वज मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर लहराएगा, जिससे रामलला के भव्य मंदिर की आभा और अधिक दिव्य प्रतीत होगी।
धर्म ध्वजा को आदर्श परिकल्पना, समाज में निर्भय वातावरण, और “राम सबके, और सबके राम” की भावना का प्रतीक बताया जा रहा है। यह सनातन संस्कृति के उस शाश्वत स्वरूप का स्मरण कराएगा, जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधता है।
ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 25 नवंबर को सुबह 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच निर्धारित है। इसी पावन समय में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे। इसके पश्चात वे देश को संबोधित करेंगे और राम मंदिर निर्माण की पूर्णता की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

0 Response to "राम मंदिर की धर्म ध्वजा होगी दिव्य, विराजेंगे सूर्यदेव – जानें क्या होगा खास"
Post a Comment