राजमहल में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम, एकता और स्वच्छता...


राजमहल में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम, एकता और स्वच्छता...

साहिबगंज : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मॉडल कॉलेज राजमहल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां वीर महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की विशेष रूप से मूर्तियों की सफाई, माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने राजमहल स्थित वीर शहीद सिद्धो-कान्हू एवं सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की तथा उन्हें पुष्प मालाओं से सुशोभित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने समाज में स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति और एकता के संदेश को जन मानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह ने की, जबकि डॉक्टर रमजान अली एवं डॉ.अमित कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन देश की एकता,

अखंडता और सेवा भावना का प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों को आत्मसात कर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते है। इस अवसर पर दर्जनों एनएसएस स्वयंसेवक अशरफ अली, नवेंदु, वृष्टि दास, दीप्ति दास, रवीना हालदार, स्वीटी खातून, गुलाबी खातून,

नफीसा खातून, स्नेहा उपस्थित रहे सभी ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्रों ने “एकता में शक्ति है” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और सरदार पटेल सहित सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम, एकता और स्वच्छता..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel