पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर अंबेडकर, कांग्रेसियों ने रखा 2 मिनट का मौन


पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर अंबेडकर, कांग्रेसियों ने रखा 2 मिनट का मौन

साहिबगंज : बहुमुखी प्रतिभा के धनी और भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय, साहिबगंज में कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर तथा उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने किया। मौके पर अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि भीमराव अंबेडकर साहब एक महान भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे। बाबा साहब ने देश को एक सशक्त संविधान दिया।

उन्होंने कहा कि उनके बनाए संविधान की बदौलत आज देश विश्व पटल पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उनके उनके अथक प्रयासों से देश के दलितों, वंचितों और पिछड़ों को अधिकार और सम्मान मिला। बाबा साहब की शिक्षाएं आज भी हमें एक न्यायपूर्ण और समानता आधारित समाज निर्माण के लिए प्रेरित करती है।

शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का नारा आज समाज के हर वर्ग के लोगों को जागरूक कर रहा है। बरकतुल्लाह खान ने कहा कि बाबा साहब ने हमें सिखाया कि जीवन लंबा होने से नहीं, महान होने से होता है। उनके आदर्शों पर चलते हुए एक न्यायपूर्ण,

समतामूलक और विकसित भारत का निर्माण करें। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान, जो देश को एकजुट करता है, वर्तमान भाजपा सरकार उसे तोड़ने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि के इस अवसर पर हम सभी कांग्रेसी संकल्प लेते हैं कि राहुल गांधी द्वारा संविधान की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के लिए हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

कार्यक्रम में बासुकीनाथ यादव, सरफ़राज़ आलम, सुनील पासवान, रामसिंगार ओझा, सतीश आर्यन, मो. सलाउद्दीन, सतीस पासवान, राजेश कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता, अज़ीज़ अंसारी, देवराज सिंह, मो.अल्ताफ, कौसर आलम, अब्दुल वाहिद, छोटेलाल रमानी, रमजान अंसारी, रागिब आलम एवं दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर अंबेडकर, कांग्रेसियों ने रखा 2 मिनट का मौन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel