आर्सेनिक प्रभावित गांव का डीसी ने किया निरीक्षण, पाइपलाइन के माध्यम से होगी शुद्ध जलापूर्ति
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती ने सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत स्थित आर्सेनिक प्रभावित ग्राम डिहारी में निर्मित चार ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रक्सी स्थान से दो किलोमीटर दूर पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे गांव के सभी घरों तक सुरक्षित जल उपलब्ध हो सके।
आगे उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का मासिक जल गुणवत्ता परीक्षण, निरंतर जलापूर्ति संचालन तथा ग्रामीणों से जल संयोजन राशि एवं मासिक जलकर का नियमित संग्रहण जल व्यवस्था को दीर्घकालिक रूप से बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
संकलित राशि VWSC खाते में जमा कर योजनाओं की मरम्मति व संचालन में उपयोग की जाएगी। उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील है कि अपने घरों में जल संयोजन अवश्य लें और समय–समय पर जलकर जमा कर जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाएं।

0 Response to "आर्सेनिक प्रभावित गांव का डीसी ने किया निरीक्षण, पाइपलाइन के माध्यम से होगी शुद्ध जलापूर्ति"
Post a Comment